इस माह 6 ग्रहों के राशि परिवर्तन का देश एवं समाज पर होगा व्यापक प्रभाव
ज्योतिषीय आधार पर इस माह मई 2025 में 6 ग्रहों का राशि परिवर्तन हो रहा है , जो की न केवल व्यक्ति विशेष बल्कि
देश , समाज पर भी अपने प्रभाव से परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले
साबित होंगे । मुख्यतः इस माह बृहस्पति,
राहु, केतु, सूर्य , बुध एवं शुक्र ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे है ।
इन ग्रह गोचर यानी राशि परिवर्तन के चलते जहां देश और दुनिया के मौसम, जलवायु और राजनीतिक स्थिति पर पड़ेगा खासकर भारत पकिस्तान के मध्य तनाव को
और बढाने वाले साबित हो सकते है लेकिन परिणाम भारत वर्ष के पक्ष में रहने वाले
होंगे ।
§ बुध ग्रह: बुध 07 मई को सुबह 03 बजकर 53 मिनट
पर मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 18 मई,
2025 को रात 12 बजकर 13
मिनट पर इसी राशि में अस्त हो जाएंगे। इसके बाद बुध ग्रह 23
मई, 2025 को दोपहर 12 बजकर 48 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध ग्रह के राशि परिवर्तन से
मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए शुभ साबित होगा।
§ सूर्य देव: 14 मई,
2025 को रात 11 बजकर 51 मिनट
पर सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करेंगे।
§ बृहस्पति: गुरु यानी बृहस्पति ग्रह 15 मई,
2025 को सुबह 02 बजकर 30
मिनट पर गुरु बुध की राशि मिथुन में गोचर करेंगे। बृहस्पति के गोचर से जलवायु पर
नकारात्मक प्रभाव होगा। देश और दुनिया में स्थिति अच्छी नहीं रहेगी। मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, कुम्भ और मीन राशि के लिए यह शुभ रहेगा।
§ राहु: 18 मई को शाम 05
बजकर 08 मिनट पर छाया ग्रह राहु शनि की राशि
कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। इससे देश और दुनिया में रोग या महामारी का प्रकोप
रहेगा। टैक्नोलॉजी बढ़ेगी और लोगों में असंदोष भी भावना भी बढ़ जाएगी। मेष,
वृषभ, कन्या, तुला और
धनु राशि के लिए राहु का गोचर शुभ रहेगा।
§ केतु: 18 मई,
2025 को शाम 05 बजकर 08 मिनट
पर छाया ग्रह केतु सूर्य की राशि सिंह में गोचर करेंगे। केतु के कारण देश और
दुनिया में हर कार्य में रुकावटें आ सकती हैं। लोगों के बीच वैचारिक मतभेद बढ़ेगा।
मिथुन, तुला और धनु के लिए केतु का परिवर्तन लाभकारी रहेगा।
§ शुक्र: 31 मई,
2025 को शुक्र 11 बजकर 17 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन, कर्क,
सिंह और कुंभ राशि को इस गोचर से लाभ होगा।