कब नहीं होता मंगल दोष
श्री गुरुदेवदत ।।
मित्रों यदि मंगल चर राशी में हो तो मंगल दोष नहीं होता हैं।
यदि मंगल सिंह वृशिचिक कर्क मेष राशी में हो तो मंगल दोष नहीं होता हैं
यदि मंगल स्वनवंश में हो तो भी मंगल दोष नहीं होता हैं
मंगल बुध की युति भी मंगल दोष का काट हैं.
मंगल गुरु की युति मंगल दोष का निवारण करती हैं.
यदि मंगल राहू के साथ हो तो मंगल दोष नहीं होता हैं.
यदि कन्या की कुंडली में बलि गुरु केंद्र त्रिकोण गत हो तो भी मंगल दोष नहीं होता हैं.
यदि कन्या वर के अष्ट कूट मिलान में अधिक अंक हो तो भी मंगल दोष नहीं होता हैं.
ज्योतिषी को मंगल दोष के नाम से डराना नहीं चाहिए बल्कि परामर्श देना चाहिए की मंगल दोष का स्तर अलग अलग होता हैं कुछ कुंडली में यह विधुर विधवा योग भी बनाता हैं और कुछ कुंडली में यह मंगल दोष नहीं मंगल योग बनाता हैं . उदहारण के लिए सिंह लगन में मंगल योग कारक होता हैं . यदि मंगल लगन में हो तो यह जातक को सुख स्मरिधि , भाग्यवृद्धि के योग देता हैं. न की मंगल दोष का निर्माण करता हैं.
मंगल दोष का विचार नवांश से भी किया जाता हैं . मंगल ऊर्जा का कारक हैं, यदि मंगल नवांश में पीड़ित हैं तो ऐसे जातक का विवाह ऐसी कन्या से करना चाहिए जिसके नवांश में मंगल पीड़ित हो अन्यथा वैवाहिक जीवन असंतुलित हो जायेगा शुक्र मंगल युति भी वैवाहिक जीवन को बिगाड़ सकती हैं इसलिए शुक्र मंगल युति के जातक का विवाह ऐसी कन्या से करना चाहिए जिसकी कुंडली में भोग के योग हो.
इसमें कोई संदेह नहीं की मंगल हिंसा का कारक हैं उसके वैवाहिक जीवन पर प्रभाव पारिवारिक शांति को बिगाड़ देता हैं, पर हमे यह नहीं भूलना चाहिए की नैसर्गिक कारकत्वा के साथ साथ कुंडली में भाव कारकत्व भी होते हैं. मंगल यदि योगकारक हैं तो ऐसा मंगल हानि कम लाभ अधिक देता हैं. मेरे गुरुजी मंगल दोष को तब तक हानि प्रद नहीं मानते जब तक मंगल के पास अशुभ भावाधिपत्य न हो. मंगल दोष के निवारण हेतु पूजा अर्चना का विधान है।
ॐ साईंराम या क़ाज़ी।
आपका
डॉ संजय गील
श्री साईं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र चितोडगढ़
09829747053
can you reduce the effect of mars in my life
ReplyDeletePlease call me on 9829747053
ReplyDelete