Sai astrology is an astrological research institute established by Dr Sanjay Geel. Dr Geel the Founder of Sai astrology Research Centre is a proven educationist in the field of Indian Astrological Sciences. Being an educationist, he has NET, PhD and Jyotish Ratna & 14 Years experience in teaching various branches of Indian Astrological Science.
Saturday, November 9, 2013
KESE JANE KUNDLI SE VAASTU GYAN
केसे जाने कुंडली से वास्तु ज्ञान
भारतीय वैद और प्राचीन मनीषियों ने अपने अथक प्रयासो से ज्योतिष का प्रकाश संपूर्ण संसार में संचारित किया और सच यह है कि आज विदेशी हमारे महान ग्रंथो के सहारे चल रहे है , किन्तु ज्योतिष एक ईश्वर और सद्द गुरु का आशीर्वाद है जिसे केवल किताबो से हासिल नहीं किया जा सकता ज्योतिष में सफलता के लिए जरुरी हे यम और नियम कि परिपालना ।
इसी सम्बन्ध में हम आपको बताने जा रहे है किस प्रकार एक सफल ज्योतिष बिना आपके घर आये आपको यह बता देता है की आप किस दिशा में रहते है , आपके मकान का कलर कोनसा है और आप किस फ्लोर पे रहते हो । जब भी कोई ज्योतिषी इस प्रकार की गणना आपको बताता हे तो आप उस पर अंधविश्वास करने लगते है , परन्तु यह एक छोटा सा मेथड है जो आप भी कर सकते है , यहाँ आज साईं ज्योतिष अनुसन्धान वहीं मेथड कुंडली के द्वारा बताने का प्रयास कर रहा है -
यहाँ कुंडली में १२ भावो को दर्शाया गया है और बताया गया हे कि २ भाव धन का ,
५ वा भाव संतान का । मगर ऐसा क्यों है ? क्या २व भाग पत्नी का नहीं हो सकता । वास्तविकता में यहाँ हर भाव एक दूसरे से जुड़ा हुआ है , आइये अब हम देखते हे की किस प्रकार एक कुंडली किसी भी इंसान का वास्तु केसे दर्शाती है -
जिस प्रकार किसी भी मकान कि चार दिशा होती है उसी प्रकार एक व्यक्ति कि कुंडली से भी दिशा का ज्ञान होता है , आपको यहाँ सिर्फ व्यक्ति कि कुंडली में ४ वा भाव देखना है और पता करना है ,कि वहा कोनसी राशि है जेसे ९ तो इसका अर्थ हुआ कि धनु राशि अर्थार्त पूर्व दिशा में जो मकान है वहा वो पर्सन रहता है अब अगर वो घर का मुखिया हे तो लगन कि राशि देख ले जेसे ४ था भाव धनु का हे तो पहला भाव का स्वामी ६ नंबर यानि बुध हुआ तो आप देखेगे कि उसके मकान का कलर पिंक या ग्रीन मिक्स होगा।
visit www.Englishwale.com
ReplyDelete