श्री गुरुदेवदत्त।
मित्रों आंग्ल नववर्ष 2020 में वर्ष पर्यंत आपको ग्रह कैसा प्रभाव देंगे इस हेतु चन्द्र राशि के आधार पर प्रतिदिवस आपको आकलन प्रस्तुत करने का विनम्र प्रयास किया जा रहा है।
इस हेतु आपको अपनी जन्म राशि को जानना अनिवार्य है जो कि इस प्रकार है-
आपकी राशि
मेष राशि – चू , चे, चो, ला, ली, लू , ले, लो, अ
वृषभ राशि – ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू , वे, वो
मिथुन राशि – का, की, कू , घ, ड़, छ, के, को, हा
कर्क राशि- ही, हू , हे, हो, डा, डी, डू , डे, डो
सिंह राशि – मा, मी, मू , मे, मो, टा, टी, टू , टे
कन्या राशि – टो, पा, पी, पू , ष, ण, ठ, पे, पो
तुला राशि – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू , ते
वृश्चिक राशि – तो, ना, नी, नू , ने, नो, या, यी, यू
धनु राशि – ये, यो, भा, भी, भू , धा, फा, ड़ा, भे
मकर राशि – भो, जा, जी, खी, खू , खे, खो, गा, गी
कुंभ राशि – गू , गे, गो, सा, सी, सू , से, सो, दा
मीन राशि – दी, दू , थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
नोट-जिन्हें अपनी राशि नही पता वो स्वयं की जन्म पत्रिका का अवलोकन करें और जिस स्थान पर चन्द्र अंकित हो उस अंक को अपनी राशि माने।
उदाहरण- किसी कुंडली मे माना चन्द्र 5 अंक के साथ है तो सिंह राशि , अगर चन्द्र 9 अंक के साथ है तो धनु राशि होगी।
सादर।
ॐ साईंराम।
डॉ संजय गील
Sai Astrovision Society, Chittorgarh
www.sanjaygeelastrology.com
9829747053
No comments:
Post a Comment