30 साल बाद बन रहे चार महासंयोगों में उपायों से होगा अद्भुत लाभ
ज्योतिषीय आधार पर 30 साल बाद 29 मार्च 2025 शनिवार
को 4 महासंयोग घटित हो रहे हैं। माना जा रहा है कि इससे देश और दुनिया में
बड़े परिवर्तन घटित होंगे । जहाँ कुछ राही के जातको को विशेष लाभ हो सकता है वही इसके विपरीत कुछ के जीवन में तनाव और अवसाद
देखने को मिल सकता है ।
मीन शनि योग: 29 मार्च को शनि ग्रह मीन राशि में गोचर करेगा। यह गोचर 29 की रात को 11 बजे होगा यानी इसका प्रभाव 30 मार्च से प्रारंभ होगा। इसी दिन शनि की सूर्य से युति भी बनेगी। यानी
बृहस्पित की राशि में सूर्य ग्रहण और शनि और सूर्य की युति भी रहेगी।
सूर्य ग्रहण: 29
मार्च को वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण भी होगा। इसी दौरान सूर्य कुंभ
राशि से निकलकर मीन में गोचर करके शनि ग्रह से युति बनाएंगे। यानी यह ग्रहण मीन
राशि में लगेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार 29 मार्च, दिन शनिवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जो कि चैत्र
कृष्ण अमावस्या के दिन लगेगा। तथा भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण का समय अपराह्न 02
बजकर 21 मिनट से सायंकाल 06 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
चैत्र नवरात्रि: मतांतर
से चैत्र नवरात्रि 29 मार्च 2025
शनिवार को प्रारंभ हो रही है। उदयातिथि के अनुसार 30 मार्च को प्रतिपदा हैं। प्रतिपदा तिथि 29 मार्च को
सुबह 06:57 पर प्रारंभ होगी और 30 मार्च
को 03:19 तड़के समाप्त होगी।
गुड़ी पड़वा: हिंदू
नववर्ष गुड़ी पड़वा भी चैत्र प्रतिपदा तिथि को रहता है। यह 30 मार्च उदयातिथि से मनाया जा जाएगा ।
इन उपायों से होगा विशेष लाभ
· प्रातःकाल हनुमान मंदिर में जाकर आटे के दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने
से हनुमानजी की विशेष कृपा प्राप्त होगी ग्रहण और शनि के प्रभाव से बचाव होगा ।
· शनि मंदिर में जाकर छायादान करने हेतु एक कटोरी में सरसो का तेल भरकर उसमें अपना चेहरा
देखें और कटोरी को शनि महाराज के चरणों में अर्पित करे गरीबों और दिव्यांगों को भरपेट भोजन कराएं। अथवा
गो शाला जाकर गाय को पीला चारा खिलाएं।
· निर्धन अथवा महिलाओ को भगवान विष्णु के भोग लगे हुए श्रीखंड,
और मीठे चावल वितरित करे ।
· माता दुर्गा को सुंदर सी चुनरी अर्पित करके उनकी मनपसंद का भोग उन्हें अर्पण
करें और गरीब कन्याओं को भोजन कराएं या मीठा प्रसाद बांटें।
No comments:
Post a Comment