Monday, January 20, 2025

सभी राशि के जातको पर पड़ेगा अनुकूल प्रतिकूल प्रभाव वक्री मंगल ग्रह कर रहे मिथुन राशि में प्रवेश

 सभी  राशि के जातको पर पड़ेगा अनुकूल प्रतिकूल प्रभाव

वक्री मंगल ग्रह कर रहे  मिथुन राशि में प्रवेश

 

ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है ।  मंगल ग्रह हर 45 दिनों में राशि बदलते हैं ।  मंगल के राशि बदलने का प्रभाव ज्योतिष शास्त्र की सभी 12 राशियों पर पड़ता है । इस समय  मंगल वक्री अवस्था में अपनी नीच राशि में गोचर कर रहे हैं ।  हिन्दू पंचाग  के आधार पर ज्योतिर्विद डॉ. संजय गील ने बताया की मंगल ग्रह  इस साल मंगलवार 21 जनवरी को राशि पर परिवर्तन कर बुध की राशि मिथुन में सुबह 8 बजकर 4 मिनट पर प्रवेश करेंगे ।

मंगल वक्री अवस्था में मिथुन में करेंगे प्रवेश

मंगल वक्री अवस्था में मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं । मंगल ग्रह के मिथुन राशि में गोचर से सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी, लेकिन कुछ राशियां हैं, जिनके लिए मंगल का ये गोचर लाभ देने वाला साबित हो सकता है । मंगल का ये गोचर निम्नलिखित राशि के जातको के लिए लाभकारी सिद्ध होगा, वही अन्य  राशियों को मिश्रित परिणाम प्रदान करेगा -

कर्क राशि

ग्रहों के सेनापति मंगल का वक्री अवस्था में मिथुन राशि  में गोचर कर्क राशि वालों के लिए लाभ देने वाला साबित हो सकता है ।मंगल ग्रह कर्क राशि के 12वें भाव में रहेंगे. ऐसे में कर्क राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी ।नौकरी में बदलाव हो सकता है ।व्यापार के लिए बनाई गई रणनीति सफल हो सकती है ।आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है । साथ ही  बेवजह के खर्च हो सकते हैं और छोटी मोटी परेशानियां होने की संभावना है ।

सिंह राशि

मंगल का मिथुन राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए अनुकूल है । इस गोचर से  मंगल सिंह राशि के 11वें भाव में रहेंगे । इस दौरान सिंह राशि के जातकों को किस्मत का साथ मिल सकता है । करियर के लिहाज से ये समय अच्छा रहने वाला है । करियर में विशेष सफलता मिलने के योग बनेंगे । कारोबार के लिए बनाई गई योजना सफल साबित हो सकती है एवं  मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी ।

तुला राशि

मंगल ग्रह का वक्री अवस्था में मिथुन राशि में गोचर तुला राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ हो सकता है ।मंगल तुला राशि के 9वें भाव में रहेंगे ।इस दौरान तुला राशि के जातकों को कारोबार को लेकर यात्राएं करनी पड़ सकती है, जो की आर्थिक आधार पर लाभदायक सिद्ध होगी  । 

वृष राशि

मंगल ग्रह का वक्री अवस्था में मिथुन राशि में गोचर वृष राशि के जातकों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है । इस दौरान अचानक वृष राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है । इस दौरान वैवाहिक  जीवन में खुशियों का संचार होगा ।

मीन राशि

मगंल का वक्री अवस्था में मिथुन राशि में गोचर मीन राशि के जातकों के लिए अतिउत्तम  है । मंगला के इस गोचे में मीन राशि के जातको को वाहन और सम्पति अवश्य ही खरीदनी चाहिए ।

Dr. Sanjay Geel

President

Sai Astrovision Society, Chittorgarh

9829747053,7425999259

No comments:

Post a Comment