माइग्रेन समस्या का ज्योतिषीय समाधान
श्री गुरुदेवदत्त ।।
आपने देखा होगा की बहुत से लोग दिन भर सिर को लेकर बेठे रहते है। थोडा सा धुप में निकले की सिर दर्द हो जाता है।आज यहाँ बताया जा रहा है माइग्रेन समस्या के निदान का सरल उपाय।
अनुसंधान में पाया गया है कि कुंडली में नीच या नीच ग्रह के साथ बुध बैठने पर माइग्रेन समस्या होती है।साथ ही बुध यदि द्वादश भाव या लग्न में सूर्य से युति करे या सूर्य से दृष्टि संबंध बनाए तो मुख्य रूप से तीव्र माइग्रेन होता है।
उपाय:
कांसे के पात्र में घी भर कर उसके ऊपर साबुत मूंग की दाल ढक कर बुधवार को सिर के चारों ओर छः बार घुमाकर ब्राह्मण को दान दें।माइग्रेन एवं आंतों के रोग में प्रत्येक बुधवार को जल में गंगाजल मिला लें और उसमें कुशा डालकर ‘बुध गायत्री मंत्र’ का 108 बार जप करें। जप करते समय कुशा को हाथ से पकड़े रहें। जप के बाद उसी जल को पी लें। इससे माइग्रेन, तनाव, अनिद्रा, बेचैनी, घबराहट तथा मृत्यु भय दूर होते है।बुध यन्त्र के साथ 5 कैरेट पन्ना पहने।
No comments:
Post a Comment