Friday, March 27, 2015

अपनाये ये छोटे छोटे उपाय

ये छोटे-छोटे उपाय जो बना सकते है आपको खुशहाल

श्री गुरुदेवदत्त ।।
सभी को प्रातःकालीन प्रणाम ज्योतिषीय उपायो की कड़ी में आज प्रस्तुत है जीवन के हर मोड़ पर काम आने वाले उपाय ।

रोग की अवस्था में घर की सभी घडियों को चालू हालत में रखें। 
 
पांवों का कैसा भी रोग हो सोलह दांत वाली पीली कौडी में सूराख करके बांध लें।
 
नींद न आने पर श्वेत घुंघची की जड को तकिए के नीचे रखकर सोएं।
 
चक्कर आने की अवस्था में किसी भी रविवार या मंगलवार को गुलाबजल में 2 माशा गोरोचन पीसकर सेवन कर लें।
 
सुलेमानी रत्न को चांदी की अंगूठी में पहनने से स्मरणशक्ति का विकास होता है।

शनिवार  के दिन एक रुपये  का सिक्का या सरसों  का तेल किसी  कोढ़ी को दान करे
महाकाली का पूजन शुद्ध  घी के दीपक से करे.
काम में जाने से पहले  पूजा घर में  रखे  जल कलश को  प्रणाम  करके जाए
हर बुधवार एक कटोरी चावल  दान कर गणेशजी  पर एक  सुपारी एक  वर्ष  तक चढ़ाये

सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत्त होकर उत्तर दिशा में मुंह रख कर बैठें। सामने बाजोट(पटिया) रखें व उस पर पीला कपड़ा बिछाएं। अब बाजोट पर गेहूं की ढेरी बनाएं और उस पर 7 गोमती चक्र स्थापित करें। अब उस पर कुंकुम का तिलक करें और हर चक्र पर एक-एक सिक्का अर्पित करें। अब फूल चढ़ाकर धूप-दीप करें और फल अर्पित करें। अब नीचे लिखे मंत्र की 7 माला जप करें।
मंत्र- ऊँ ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:
हर माला जप की समाप्ति पर हर चक्र पर एक फूल अर्पित करें। दूसरे दिन यह सभी सामग्री ले जाकर किसी सुनसान स्थान पर रख आएं। आपके जीवन से धन संबंधी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।
 
लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए हर एकादशी को घर के पूजा स्थल पर ग्यारह दीपक जलाए ।
ॐ साईंराम।।
सदैव आपका
श्री साईं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र चितोडगढ़
09829747053
विशेष-आपके  शहर में निःशुल्क ज्योतिष शिविर हेतु संपर्क करें।

1 comment: