Wednesday, March 25, 2015

क्या आप चाहते है जीवन में प्यार की बयार

क्या आप चाहते है प्रेम विवाह में सफलता
श्री गुरुदेवदत्त ।।
हजार बाते कहे जमाना मेरी वफ़ा पे यक़ीन रखना ।
मित्रो एक वो जमाना रहा जब हम प्यार की खातिर ताउम्र त्याग कर लिया करते थे वही आज हम दोस्ती एहसान वफ़ा भूल गए है, जिन्दा है मगर जीने की अदा भूल गए है।
तदापि वे जो आज भी ईमान की राह पे चलना चाहते है। उनके प्यार को पाने और विवाह के बाद सुखमय दाम्पत्य जीवन हेतु कुछ उपाय यहाँ प्रस्तुत है।
ईश्वर से सच्चे मन से अपने प्रेम के लिए प्रार्थना करनी चाहिए ।

भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार से
ऊँ लक्ष्मी नारायणाय नमः।मन्त्र की 3 माला प्रतिदिन स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीनों तक हर गुरुवार को मंदिर में प्रसाद चढ़ायें।
कृष्ण मंदिर में बांसुरी और पान अर्पण से प्रेम की प्राप्ति होती है ।

यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो माँ दुर्गा की की पूजा करे माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं व प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।

शहद से रुद्राभिषेक करने से मनचाहा प्रेम मिलता है ।

प्रेम-विवाह में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष में प्राण प्रतिष्ठत असली नेपाली गौरी-शंकर रुद्राक्ष, वाइट गोल्ड में धारण करें |

ओपल या हीरा रत्न धारण कर से प्रेम-संबंधों को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती है।

यदि प्रेमी/प्रेमिका में से कोई एक मांगलिक हैं और प्रेम-विवाह में बाधा आ रही है तो तो विवाह की लिए पुन: विचार करें नहीं तो मंगल दोष का तत्काल निवारण अवश्य ही कर लें, अन्यथा जीवन भर पछताना पड़ सकता है।

सप्तमेश या सप्तम भाव में विराजमान ग्रह की शांति अवश्य करा लें।

एक-दूसरे को नुकीली या काले रंग की कोई वस्तु कभी भी न दें | इससे संबंध खराब होने की संभावना होती है।

गिफ्ट में कभी भी काले रंग की कोई वस्तु एक-दूसरे को न दें। इससे आपस में दूरियां हो सकती है।

अपने प्रियतम/प्रेयसी को सप्तम और पंचम भाव के स्वामी की वस्तु भेंट करना बहुत ही शुभ होता है ।

लाल,गुलाबी,पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं को उपहार में देना अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है।

कन्या अधिकतर अपने हाथों में हरी चूडिय़ां तथा प्रत्येक गुरुवार को पीले और शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनें।

लड़के को प्रेम में सफलता के लिए पन्ना (एमरल्ड) की अंगूठी धारण करना चाहिए इससे प्रेयसी के मन में प्रबल आकर्षण बना रहता है ।

प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए। इन दिनों में मिलने से आपस में किसी भी बात पर विवाद हो सकता है ...एक दूसरे की कोई भी बात बुरी लग सकती है तथा प्रेम संबंधो में सफलता मिलने में संदेह हो सकता है।

प्रेमी युगल को यह प्रयास करना चाहिए कि शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। जिस शुक्रवार को पूर्णिमा हो वह दिन अत्यंत शुभ रहता है इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम व आकर्षण बढ़ता है।
ॐ साईंराम ।।
आपका
डॉ संजय गील
श्री साईं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र चितोडगढ़
09829747053

1 comment: