ये है धन प्राप्ति के आसान उपाय
श्री गुरुदेवदत्त ।।
हर व्यक्ति मेहनत करता है ताकि वह धन प्राप्त कर सके और अपने जीवन को सुख सुविधाओं से पूर्ण बना सके। अगर आपके जीवन में भी पैसे से जुड़ी कोई समस्या है तो आप नीचे लिखे उपायों को अपनाकर धन से जुड़ी सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं।
एक नए चमकीले पीले कपड़े में नागकेसर, हल्दी, पूजा की सुपारी , एक सिक्का, तांबे का टुकड़ा और चावल रखकर पोटली बना लें। इस पोटली को श्री महालक्ष्मी के सम्मुख रखकर धुप- दीप से पूजन कर लें। फिर इसे तिजोरी में रख दें तो तिजोरी कभी भी धन से रिक्त नहीं रहेगी।
तिजोरी के पास लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाएं।
तिजोरी में एकाक्षी नारियल रखें।
ग्यारह कौडिय़ों को शुद्ध केसर से रंगकर पीले वस्त्र में बांधकर धन स्थान पर रखें।
धन प्राप्ति के लिए किसी देवी स्वरूप की उपासना करें और प्रतिदिन पूजा के समय उस देवी प्रतिमा पर लोंग चढ़ाए।
ॐ साईंराम ।
विशेष-अपने क्षेत्र में निःशुल्क ज्योतिष कैंप हेतु संपर्क करे ।
आपका
डॉ संजय गील
श्री साईं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र चितोडगढ़
09829747053
Www.sanjaygeelastrology.com
nice and different topic in this post
ReplyDelete