महिलाएं कैसे बनाए कैरियर?
श्री गुरुदेवदत्त ।।
महिलाओं के लिए अब हर क्षेत्र में अवसर है। परंतु किस क्षेत्र में उन्हें सफलता मिलेगी। यह ज्योतिष शास्त्र की मदद से जान सकते हैं। जन्मकुंडली, नवांश, त्रिशांश के सहयोग से उन्हें किस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए ताकि पूर्णत: लाभ हो कैरियर के लिए सप्तम, पंचम, दशम एवं एकादश भाव माने जाते हैं। इन स्थानों पर सूर्य, बुध, शुक्र, गुरु, शनि अच्छे कैरियर की राह दिखाते हैं।सूर्य: प्रशासनिक, बुध: शिक्षा, अभिभाषक, लेखक, शुक्र: ग्लैमर, कार्पोरेट, गुरु: व्यवसाय, शनि: डॉक्टर, इंजीनियर, सीए आदि क्षेत्र में व्यापक सफलता दिलाता है। शनि कम्प्यूटर इंजीनियर एवं सिनेमा क्षेत्र में भी लाभदायक होता है। राहु यदि एकादश भाव में स्थित हो तो बार-बार नौकरी या व्यवसाय में परिवर्तन होता है तथा कहीं भी एक जगह रुककर कार्य नहीं कर पाते। अच्छे कैरियर के लिए यदि आप पूर्णत: योग्य है फिर भी आप को अपनी इच्छानुसार कार्य नहीं मिल रहा है तो विधिनुसार
श्रीरामरक्षास्तोत्र का पाठ करें या कराएं।
श्री महाकाली का पूजन करें।
कम से कम 5 गरीबों को भोजन कराएं।
शनिवार को काले कुत्ते को दूध पिलाएं।
अधिकतम सफेद वस्त्र पहनें।
लाल रंग सम्मिलित सेंडिल या जूते पहनें।
- आभूषणों में लाल रंग प्रयोग करें। जैसे नेकलेस में लाल नग।
- सीधे हाथ की तरफ सूंड वाले सिद्धि विनायक श्री गणेशजी का दर्शन कर घर से निकले ।
ॐ साईंराम ।।
आपका
डॉ संजय गील
साईं ज्योतिष अनुसंधान केंद्र चितोडगढ़
09829747053
modern world thinking changed
ReplyDelete